दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टार स्पिनर राशिद खान ने बताया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज - स्पिनर राशिद खान

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपना बेस्ट गेंदबाज बताया है जिसका उन्होंने सामना किया है. वो और कोई नहीं बल्कि विंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन हैं.

rashid khan

By

Published : Sep 22, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:11 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरा है. हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी कर दुनिया के सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए थे. ये मैच अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ था. उस मैच में उन्होंने 11 विकेट चटकाए थे साथ ही अर्धशतक भी जड़ा था.

आपको बता दें कि हाल ही में राशिद खान ने एक रैपिड फायर राउंड में पूछे गए सवाल के जवाब दिए. उसमें से एक सवाल पूछा था कि उनके हिसाब से उन्होंने जिन-जिन गेंदबाजों का सामना किया है उनमें से सबसे बेस्ट कौन सा गेंदबाज था. इसके जवाब में उन्होंने विंडीज स्पिनर सुनील नरेन का नाम लिया.

सुनील नरेन
सुनील नरेन ने साल 2011 में डेब्यू किया था जिसके बाद से वे एक बेहतरीन विकेट टेकर माने जाते हैं. 31 वर्षीय नरेन ने अपने 33 मैचों में 376 विकेट लिए हैं जिसमें से 11 चार विकेट हॉल और एक फाइफर भी था. नरेन की इकोनॉमी 6.04 है. साल 2014 में सीपीएल के सुपर ओवर में नरेन ने गेंदबाज की थी जो मेडन ओवर रहा था.

यह भी पढ़ें- रोनाल्डो और मेसी में 'लाइटनिंग बोल्ट' ने बताई अपनी पहली पसंद

इन दिनों वे सीपीएल का मैच खेल रहे हैं. वे शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. इस टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड हैं. हाल के कुछ सालों में उन्होंने खुद को शानदार टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में भी उभारा है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details