दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राशिद खान ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का दमदार रिकॉर्ड, इस मामले में बने #1

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. गेंदबाज हो या बल्लेबाज, दोनों ही विभाग में खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे. वहीं कल का मैच आयरलैंड के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा होगा.

rashid khan

By

Published : Feb 24, 2019, 12:55 PM IST

देहरादून: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 84 रनों से हराया और 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 3 विकेट खो कर 278 रन बनाए, जिसमें हजरतुल्लाह जाजई ने नाबाद 162 रनों की शानदार पारी खेली थी. तो वहीं इसके जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी.

हजरतुल्लाह के अलावा अफगानी स्पिनर राशिद खान ने भी धमाकेदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि वो किसी से कम नहीं. उन्होंने 25 रन देकर 4 खिलाड़ियों का शिकार किया. ऐसा कर उन्होंने इतिहास रच दिया.

राशिद खान टी-20 फॉर्मेट में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने कल पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा. राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ 9 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. वहीं अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 मैचों में 21 विकेट लिए हैं.तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं जिन्होंने विंडीज के खिलाफ 19 विकेट लिए हैं. उन्होंने ये करिश्मा 10 मैचों में कर दिखाया था. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी साईद अजमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में 19 विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details