राशिद खान ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का दमदार रिकॉर्ड, इस मामले में बने #1
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. गेंदबाज हो या बल्लेबाज, दोनों ही विभाग में खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे. वहीं कल का मैच आयरलैंड के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा होगा.
देहरादून: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 84 रनों से हराया और 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 3 विकेट खो कर 278 रन बनाए, जिसमें हजरतुल्लाह जाजई ने नाबाद 162 रनों की शानदार पारी खेली थी. तो वहीं इसके जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी.
हजरतुल्लाह के अलावा अफगानी स्पिनर राशिद खान ने भी धमाकेदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि वो किसी से कम नहीं. उन्होंने 25 रन देकर 4 खिलाड़ियों का शिकार किया. ऐसा कर उन्होंने इतिहास रच दिया.