दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

4 जून 2021 को सिनेमाघरों में लगेगी कपिल देव के जीवन पर बनी फिल्म - ranveer singh 83

फिल्म 83 की रिलीज डेट पिछले साल 10 अप्रैल की तय की गई थी. लेकिन फिर इसको 25 दिसंबर कर दिया गया था.

Ranveer Singh
Ranveer Singh

By

Published : Feb 21, 2021, 7:57 AM IST

हैदराबाद :पूरादेश जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा था उसकी रिलीज डेट सामने आ गई है. 1983 में भारत को उसका पहला विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव के जीवन पर एक फिल्म बनाई गई है जिसमें कपिल की भूमिका अभिनेता रणवीर सिंह अदा कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम '83' है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 4 जून 2021 को लगने वाली है.

आपको बता दें कि इसकी रिलीज डेट पिछले साल 10 अप्रैल की तय की गई थी. लेकिन फिर इसको 25 दिसंबर कर दिया गया था. लेकिन फिल्म के मेकर्स को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर इसको रिलीज नहीं करना था इसलिए उन्होंने महामारी को नियंत्रण में आने का इंतजार किया.

फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने साफ कर दिया था कि फिल्म सिनेमाघरों में ही लगाई जाएगा. शुक्रवार को रणवीर ने ट्विटर के जरिए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया.

उन्होंने लिखा- 4 जून 2021. हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में. सिनेमाज में मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 दिल्ली कैपिटल्स के लिए चुनौतीपूर्ण होगा : अय्यर

आपको बता दें कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं, वे कपिल देव की पत्नी का किरदार अदा कर रही हैं जिनका नाम रोमी भाटिया है. मदन लाल का किरदार हार्दी संधु अदा करेंगे, संदीप पाटिल का रोल उनके बेटे चिराद अदा करेंगे. फारूख इंजीनियर का किरदार बोमन इरानी अदा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details