राजकोट : बंगाल ने चौथे दिन के स्कोर 6 विकेट पर 381 रन से आगे खेलना शुरू किया. बंगाल की टीम अपने कल के स्कोर में कुल 30 रन की जोड़ सकी. धर्मेंद्र सिन जडेजा ने 52 गेंद में 33 रन बनाए. धर्मेंद्र सिन ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए. सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे.
1989-90 के बाद पहली बार बंगाल के पास रणजी ट्रॉफी जीतने का मौका
इससे पहले बंगाल ने अपने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक के दम पर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के चौथे दिन गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 354 रन का स्कोर बनाए. इस तरह बंगाल और सौराष्ट्र के बीच पहली पारी के आधार पर बढ़त लिए संघर्ष तेज हो गया है क्योंकि अब बढ़त के आधार पर ही रणजी ट्रॉफी के विजेता टीम की घोषणा की जाएगी.
बंगाल को अभी बढ़त हासिल करने के लिए 72 रन और बनाने हैं जबकि सौराष्ट्र को खिताब जीतने के लिए केवल चार विकेट की दरकार है. बंगाल की टीम अगर बढ़त हासिल कर लेती है तो वह 1989-90 के बाद पहली बार कोई रणजी ट्रॉफी जीतेगी.