राजकोट : रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन सौराष्ट्र की टीम अपने दूसरे दिन के स्कोर 8/384 में कुल 41 रन ही और जोड़ सकी. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट 35 गेंद में 20 रन बनाकर टीम के आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए.
अर्पित ने लगाया शतक
सौराष्ट्र बनाम बंगाल स्कोरकार्ड इससे पहले अर्पित वासवदा (106) और चेतेश्वर पुजारा (66) की शानदार पारियों के सहारे सौराष्ट्र ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 384 रन का स्कोर बनाया था.
चेतेश्वर पुजारा और अर्पित के बीच हुई महत्वपूर्ण साझेदारी
सौराष्ट्र ने अपने पहले दिन के स्कोर पांच विकेट पर 206 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन के एकमात्र अविजित बल्लेबाज अर्पित के साथ बल्लेबाजी करने आए पहले दिन रिटायर्ड होने वाले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी को पांच रन से आगे बढ़ाया.
दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी करके सौराष्ट्र को मजबूती दी. इस दौरान अर्पित ने अपना शतक जबकि पूजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्पित ने 287 गेंदों पर 11 चौके लगाए. वहीं, पुजारा ने अपने प्रथम श्रेणी का 60वां अर्धशतक पूरा किया। पुजारा ने 237 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए.
आकाश दीप ने झटके 4 विकेट
अर्पित टीम के 348 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में जबकि पुजारा टीम के 358 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. सौराष्ट्र को दिन का आठवां झटका प्रेरक माकंड (0) के रूप में 364 के स्कोर पर लगा.
बंगाल की ओर से आकाश दीप ने चार और शाहबाज अहमद ने तीन, मुकेश कुमार ने 2 जबकि इशान पोरेल ने विकेट लिए.