दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मैंने मौके को ठीक भुनाया, नहीं तो पता नहीं मीडिया मेरे बारे में क्या लिखता' - ind vs sa

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मीडिया की तांग खींचते हुए कहा था कि अगर वे मौके का फायदा न उठाता तो मीडिया उनके बारे में काफी कुछ लिख देता.

ROHIT SHARMA

By

Published : Oct 21, 2019, 8:09 AM IST

रांची :भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने ये दोहरा शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिया लगाया था. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर वे मौके का फायदा न उठाता तो मीडिया उनके बारे में काफी कुछ लिख देता.

आपको बता दें कि रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे. उन्होंने रविवार को दूसरे दिन का मैच खत्म होने के बाद कहा,"काफी कुछ होने वाला था नहीं तो काफी कुछ आप लिख देते मेरे बारे में."उन्होंने आगे कहा,"तो ये मौके का पूरे तरीके से फायदा उठाना था. अब मुझे पता है कि सब मेरे बारे में अच्छा लिखेंगे." गौरतलब है कि रोहित ने अपनी चार पारियों में कुल 529 रन बनाए हैं और भारत के पांचवें ऐसे टेस्ट ओपनर बन गए हैं जिसने एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए हों.

यह भी पढ़ें- European Open: एंडी मरे ने दो साल बाद जीता ATP खिताब

रोहित ने अपने डेब्यू मैच के बारे में कहा,"ये मेरे लिए अच्छा मौका था कि मैं ओपनिंग करूं. वाइजैग टेस्ट से पहले, मेरे और मेरी टीम मैनेजमेंट के बीच काफी समय से चर्चा हो रही थी कि मैं ओपनिंग करूंगा. इसलिए मानसिक तौर पर मैं तैयार था. मुझे पता था कि ये मुझे कभी भी करना पड़ सकता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details