रांची :भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने ये दोहरा शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिया लगाया था. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर वे मौके का फायदा न उठाता तो मीडिया उनके बारे में काफी कुछ लिख देता.
'मैंने मौके को ठीक भुनाया, नहीं तो पता नहीं मीडिया मेरे बारे में क्या लिखता' - ind vs sa
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मीडिया की तांग खींचते हुए कहा था कि अगर वे मौके का फायदा न उठाता तो मीडिया उनके बारे में काफी कुछ लिख देता.
ROHIT SHARMA
यह भी पढ़ें- European Open: एंडी मरे ने दो साल बाद जीता ATP खिताब
रोहित ने अपने डेब्यू मैच के बारे में कहा,"ये मेरे लिए अच्छा मौका था कि मैं ओपनिंग करूं. वाइजैग टेस्ट से पहले, मेरे और मेरी टीम मैनेजमेंट के बीच काफी समय से चर्चा हो रही थी कि मैं ओपनिंग करूंगा. इसलिए मानसिक तौर पर मैं तैयार था. मुझे पता था कि ये मुझे कभी भी करना पड़ सकता है."