हैदराबाद :कोविड-19 महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन यानी आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में करवाया जा रहा है. भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण इसे भारत में नहीं करवाया जा रहा. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब आईपीएल को भारत के बाहर करवाया जा रहा हो. यूएई में आईपीएल की बात हो तो यहां कि पिचों पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने कहा है कि स्पिनर्स के लिए यूएई में खेलना काफी आसान रहेगा और मुंबई इंडियंस के पावर हिटर्स हार्दिक पांड्या और कायरन पोलार्ड संघर्ष करते नजर आ सकते हैं.
राजा ने कहा, "मुझे लगता है कि जिन टीमों के पास अच्छा स्पिन डिपार्टमेंट है, वो अच्छा कर सकती है. बड़े हिटर्स संघर्ष दिख सकते हैं. लिन, पोलार्ड और पांड्या ब्रदर्स, हालांकि वे स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा खेलते हैं लेकिन मुझे लगता है कि इस आईपीएल टीम सेलेक्शन थोड़ा अलग होना चाहिए था. वे संघर्, कर सकते हैं. तेज गेंदबाजी मुश्किल होगी, आप काफी वैरिएशन्स देखेंगे."