हैदराबाद: IPL के 12वें सीजन का फाइनल मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना तय हुआ था. फिर इसे बदलकर हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि चिदंबरम स्टेडियम के 3 स्टैंड्स बंद हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) को इन स्टैंड्स को खुलवाने के लिए सरकार से मंजूरी लेने के लिए कहा था, लेकिन राज्य क्रिकेट संघ इसमें नाकाम रहा.
हैदराबाद में फाइनल होने से बीसीआई को फायदा
प्लेऑफ मैचों में टिकटों से होने वाली ब्रिकी से बीसीसीआई को सीधी कमाई होती है ऐसे में अगर फाइनल मैच चेन्नई में होता तो स्टेडियम के तीन स्टैंड्स के खुलने पर करीब 12 हजार अतिरिक्त टिकटों की बिक्री होती. चूंकि ऐसा नहीं हो पाया है. आपको बता दें कि ये स्टैंड्स दिसंबर 2012 से बंद हैं. दिसंबर 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच यहां मैच खेला गया था.