दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बड़ी खबर : रजत शर्मा ने दिया DDCA के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

डीडीसीए के बाकी निदेशकों द्वारा प्रस्ताव पास करके उनकी शक्तियां छीन लेना उनके इस्तीफा का ये बड़ा कारण हो सकता है.

rajat Sharma

By

Published : Nov 16, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 4:26 PM IST

दिल्ली : रजत शर्मा ने डीडीसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि मशहूर पत्रकार रजत शर्मा के खिलाफ डीडीसीए के बाकी निदेशकों ने प्रस्ताव पास करके उनकी शक्तियां छीन ली थीं. ऐसे में उनका काम ज्यादा रह नहीं गया था. उनके इस्तीफा का ये बड़ा कारण हो सकता है.

रजत शर्मा के इस्तीफे की जानकारी DDCA के ट्विटर अकाउंट से दी गई है.

रजत शर्मा ने एक बयान में कहा, "यहां का क्रिकेट प्रशासन हर समय खींचतान और दबाव से भरा हुआ है. ऐसा लगता है कि डीडीसीए में ईमानदारी और पारदर्शिता के अपने सिद्धांतों को साथ लेकर चलना संभव नहीं है जिनका मैं किसी भी कीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूं."

रजत ने आगे कहा, "अपने कार्यकाल के दौरान मुझे कई बार विरोध का सामना करना पड़ा, मुझे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कई बार रोकने की कोशिश की गई."

रजत शर्मा

रजत ने ट्वीट कर कहा, " यहां काम करना आसान नहीं था. लेकिन आपके विश्वास ने मुझे ताक़त दी. आज मैंने डीडीसीए का अध्यक्ष पद छोड़ने का फ़ैसला किया है और अपना इस्तीफ़ा एपेक्स काउंसिल को भेज दिया है. आपने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है उसके लिए आपका आभार."

रजत शर्मा का ट्वीट

ऐसे में सवाल ये उठता है कि सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से क्या कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Last Updated : Nov 16, 2019, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details