जयपुर : राजस्थान की टीम अपना कप्तान बदलते ही जीत की पटरी पर लौट आई है. अजिंक्य रहाणे की जगह नए कप्तान बनाए गए स्टीव स्मिथ के हाथों में कमान आते ही टीम ने अपने घर में पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से करारी मात दी है.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतने होंगे सभी मैच
स्मिथ के कप्तान बनते ही उनके बल्ले से रन भी निकलने शुरू हो गए हैं. मुंबई के खिलाफ उन्होंने नाबाद 59 रन की पारी खेलकर 162 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. राजस्थान 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार के साथ 6 अंकों के सहारे तालिका में सातवें नंबर पर है. प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम को अब बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे.
दिल्ली के 12 अंक
वहीं, इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली ने भी पिछले मैच में अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से मात दी है. दिल्ली इस समय 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार के साथ 12 अंकों की बदौलत तीसरे नंबर पर कायम है. उसके लिए अब प्लेऑफ की राह आसान होती जा रही है.
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
दिल्ली को एक बार फिर अपने स्टार बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दोनों खिलाड़ियों ने पिछले मैच में क्रमश : 56 और नाबाद 58 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.