जयपुर: राजस्थान रॉयल्स ने नौ अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के नए सत्र के लिए अपनी जर्सी का अनावरण स्टेडियम में लाइव शो के जरिए किया.
आईपीएल 2021 शुक्रवार को मुंबई में शुरू होगा.
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर थ्री डी प्रोजेक्शन और लाइट शो के बीच रॉयल्स की जर्सी का अनावरण हुआ. इसका सीधा प्रसारण स्टेडियम से दुनिया भर के दर्शकों और मुंबई में बायो बबल में रह रहे रॉयल्स के खिलाड़ियों के लिए किया गया.
ट्विटर के जरिए ये फोटो शेयर कर राजस्थान रॉयल्स ने दी नई जर्सी की जानकारी टीम ने एक विज्ञप्ति में कहा, "ये शो उन सभी बातों का जश्न था जो राजस्थान के प्रशंसकों के दिल के करीब है यानी स्टेडियम, जयपुर, राजस्थानी संस्कृति और यहां का परिदृश्य. इसमें ये भी बताया गया कि रेडबुल के साथ मिलकर कैसे टीम तेजी से नए सुझावों के साथ आगे बढ रही है."
फखर जमां ने रचा इतिहास, 193 रनों की पारी के दौरान बनाए कई विश्व रिकॉर्ड
IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस ने कहा, "2015 से अब तक जर्सी में काफी बदलाव आए हैं. ये बेहद खूबसूरत जर्सी है."