दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राजस्थान रॉयल्स ने मुख्य कोच एंड्रियू मैक्डॉनल्ड से रास्ते अलग किए, जानिए किसे किया नियुक्त - एंड्रियू मैक्डॉनल्ड

मैक्डॉनल्ड के जाने के बाद जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ट्रेवर पेनी बतौर लीड असिस्टेंट कोच टीम से जुड़े हैं. अपने कोचिंग करियर में पेनी ने भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और यूएसए के साथ काम किया है.

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

By

Published : Feb 22, 2021, 6:25 AM IST

जयपुर :आईपीएल 2021 ऑक्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने मुख्य कोच एंड्रियू मैक्डॉनल्ड से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. ये दोनों तरफ से सहमति के बाद ही फैसला किया गया है. मैक्डॉनल्ड रॉयल्स के साथ पिछले सीजन की शुरुआत में जुड़े थे. रॉयल्स के सीओओ ने आईपीएल 2020 में मैक्डॉनल्ड के समय के लिए शुक्रिया अदा किया.

राजस्थान के सीओओ जेक लश मेक्रम ने कहा, "राजस्थान रॉयल्स के सभी सदस्य एंड्रियू का आईपीएल सीजन 13 में सेवाओं के लिए शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. उन्होंने टीम को महामारी के दौरान कोचिंग की और हम उनको ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम और द हंड्रेड में बर्मिंघम फोनिक्स के साथ काम करने के लिए उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं."

मैक्डॉनल्ड के जाने के बाद जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ट्रेवर पेनी बतौर लीड असिस्टेंट कोच टीम से जुड़े हैं. अपने कोचिंग करियर में पेनी ने भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और यूएसए के साथ काम किया है.

फिलहाल वे वेस्टइंडीज के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कई टी-20 लीग के लिए काम किया है जैसे कैरेबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, आदि.

यह भी पढ़ें- ISL-7 : ब्लास्टर्स से ड्रॉ खेल चेन्नइयन ने किया सीजन का समापन

कोचिंग करियर में आने से पहले उन्होंने 17 साल वॉरविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेला था. पेनी के बारे में रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने कहा, "वो काफी अनुभवी हैं और खेल को अच्छे से समझते हैं जिससे वे खिलाड़ियों की मदद कर सकेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details