जयपुर :आईपीएल 2021 ऑक्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने मुख्य कोच एंड्रियू मैक्डॉनल्ड से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. ये दोनों तरफ से सहमति के बाद ही फैसला किया गया है. मैक्डॉनल्ड रॉयल्स के साथ पिछले सीजन की शुरुआत में जुड़े थे. रॉयल्स के सीओओ ने आईपीएल 2020 में मैक्डॉनल्ड के समय के लिए शुक्रिया अदा किया.
राजस्थान के सीओओ जेक लश मेक्रम ने कहा, "राजस्थान रॉयल्स के सभी सदस्य एंड्रियू का आईपीएल सीजन 13 में सेवाओं के लिए शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. उन्होंने टीम को महामारी के दौरान कोचिंग की और हम उनको ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम और द हंड्रेड में बर्मिंघम फोनिक्स के साथ काम करने के लिए उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं."
मैक्डॉनल्ड के जाने के बाद जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ट्रेवर पेनी बतौर लीड असिस्टेंट कोच टीम से जुड़े हैं. अपने कोचिंग करियर में पेनी ने भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और यूएसए के साथ काम किया है.