जयपुर: स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद पिछले सीजन में लौटी राजस्थान की टीम प्लेऑफ से आगे नहीं जा सकी थी. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इस बार अच्छी शुरुआत करना चाहेगी. वहीं आज की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन स्मिथ बॉल टैम्परिंग के कारण पिछले सीजन में नहीं खेले थे लेकिन अब वह पूरी तरह से तैयार हैं. 2008 में लीग का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम को एक बार जोस बटलर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 548 रन बनाए थे.
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन आर्चर पर होंगी सबकी निगाहें
गेंदबाजी में टीम को कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल से स्पिन विभाग में और धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, जोफरा आर्चर से तेज गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन की आस होगी. आर्चर ने पिछले सीजन में 15 विकेट चटकाए थे.
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स:अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौथम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी और राहुल त्रिपाठी.
किंग्स इलेवन पंजाब:रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, सैम कुरैन, मोहम्मद शमी, मुजीबर-उर-रहमान, अंकित राजपूत.