दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राजस्थान रॉयल्स ने फिल्मी अंदाज में दी राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई - HAPPY BIRTHDAY RAHUL DRAVID

अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं राहुल द्रविड़ को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने एक पोस्टर रिलीज कर जन्मदिन की बधाई दी है. ये पोस्टर अभिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म-दीवार के एक पोस्टर जैसा है.

DRAVID
DRAVID

By

Published : Jan 11, 2020, 4:06 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ शनिवार को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक उनको बधाई दे रहे हैं वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने पूर्व कप्तान और मेंटॉर को सबसे हटकर बॉलीवुड अंदाज में बधाई दी है.

फ्रेंचाइजी ने एक पोस्टर रिलीज कर द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई दी है. ये पोस्टर एक फिल्मी पोस्टर की तरह है जिस पर द्रविड़ का चर्चित नाम दीवार लिखा है. द्रविड़ को अपने टिकाऊ खेल के लिए दीवार की उपाधि मिली थी.

ये पोस्टर अभिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म-दीवार के एक पोस्टर जैसा है, जिसमें द्रविड़ को अमिताभ स्टाइल में शर्ट पहने दिखाया गया है. इस फोटो के बैकग्राउंड में भी द्रविड़ का एक और फोटो है जिसमें वो राजस्थान रॉयल्स का हेलमेट पहने हैं.

राजस्थान रॉयल्स का ट्वीट
इस पोस्टर का टाइटल है, "दीवार.. द वॉल."इस टाइटल के नीचे लिखा गया है, "मेरे पास टेक्नीक है."ये डायलॉग भी अमिताभ की इसी फिल्म के मशहूर डायलॉग, "मेरे पास मां है" से प्रेरित है.इस पोस्टर के टॉप राइट कॉनर्र पर सचिन तेंदुलकर और हर्षा भोगले के छोटे बयान भी हैं जो उन्होंने द्रविड़ के बारे में कहे हैं.सचिन के बयान में लिखा है, "दुनिया में हमेशा एक ही राहुल द्रविड़ था और है."भारत के लिए टेस्ट और वनडे फारमेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले द्रविड़ को सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिना जाता है. वे गेंदबाजों के लिए हमेशा सिरदर्द रहे.
राजस्थान रॉयल्स द्वारा बनाया गया पोस्टर
खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट को अपना सब कुछ देने वाला ये इंसान संन्यास के बाद कोच के तौर पर कई खिलाड़ियों का करियर बना चुका है जिनमें से कई इस समय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं. कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर जैसे कई युवा खिलाड़ी उनकी छत्रछाया से निकले हैं.आईपीएल में राजस्थान के कप्तान और मेंटॉर रहते हुए भी उन्होंने कई खिलाड़ियों को काफी कुछ सिखाया. अभी द्रविड़ बेगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details