दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राजस्थान रॉयल्स ने लिसा स्टालेकर को युवा क्रिकेटरों के लिये सलाहकार नियुक्त किया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर को अपने जूनियर कार्यक्रम के लिये सलाहकार नियुक्त किया है.

Lisa

By

Published : Jul 27, 2019, 3:04 PM IST

मुंबई : आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने अक्टूबर 2018 में लड़कों के लिये रॉयल्स कोल्ट्स और लड़कियों के लिये रॉयल स्पार्क्स नाम से अपना युवा कार्यक्रम शुरू किया था. स्टालेकर चयनित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में भाग लेने के लिये जयपुर भी गयी थी.

अपनी नयी भूमिका में स्टालेकर को कोल्ट्स और स्पार्क्स के लिये साल भर का कार्यक्रम तैयार करना होगा जिसमें उच्चस्तरीय शिविर और चयनित खिलाड़ियों के लिये प्रतियोगिताएं शामिल हैं. वे स्कूल टूर्नामेंट का आयोजन करेंगी ताकि अधिक से अधिक युवा खिलाड़ी इस खेल से जुड़ सकें.

लिसा स्टालेकर

कौन हैं लिसा स्टालेकर

लिसा स्टालेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ऑलराउंड हैं जो फिलहाल क्रिकेट कमेंट्री भी करती हैं. वह अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी कर चुकी हैं. वह महिला क्रिकेट में वनडे में 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी थी. उन्होंने साल 2013 में हुए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले लिया था.

नहीं होगी विश्वकप के प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया की समीक्षा

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जीत दर्ज की थी. साल 2009 में हुए वर्ल्ड कप में 19 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details