दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुलवामा हमले के बाद भारतीय क्रिकेट जगत का गुस्सा सांतवें आसमान पर, उठाए गए ये कदम

हैदराबाद: पुलवामा में हुए घातक हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवानों के शहीद होने के बाद लगभग सभी भारतीय क्रिकेट एसोशिएशनों में गुस्सा है. भारत में कई क्रिकेट एसोसिएशन अपने स्टेडियम से पाकिस्तान के क्रिकेटर्स की तस्वीरों को हटा रही है.

imran khan

By

Published : Feb 18, 2019, 3:20 PM IST

Updated : Feb 18, 2019, 5:00 PM IST

पहले ही मुंबई और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरों को स्टेडियम से हटा दिया था और अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिशन ने भी उनकी तस्वीरों को अपने स्टेडिम से हटा दिया है. उन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम की फोटो गैलरी से पाक क्रिकेटर्स की तस्वीरें हटा दी हैं.

पुलवामा अटैक के विरोध में भारतीय क्रिकेट उतर चुका है. हर कोई अपने स्तर पर इसका विरोध कर रहे हैं. इसके विरोध में भारत में पीएसएल के मैच का प्रसारण भी बंद हो चुका है. अब भारत में डीस्पोर्ट के जरिए पीएसएल नहीं दिखाया जा रहा है. इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेटर्स ने पुलवामा में हुए हादसे के विरोध में गुस्से में आ कर कई ट्वीट किए. गौतम गंभीर ने ये तब कहा है कि भारत को इसका जवाब जरूर देना चाहिए और वो भारतीय सैनिकों के साथ हैं.

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीर हटा दी है. साथ ही जावेद मियांदाद, शाहिद अफ्रीदी, वसीम अकरम. वहां कुल 15 पाक क्रिकेटर्स की तस्वीरें थीं जो हटा दी गई हैं.

Last Updated : Feb 18, 2019, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details