हैदराबाद :सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान हैदराबाद के गेंदबाज खलील अहमद और राजस्थान के बल्लेबाज राहुल तेवतिया के बीच बहस हो गई थी. ये नोक झोंक मैच के आखिरी ओवर में देखने को मिली जब राजस्थान को जीतने के लिए ओवर में आठ रनों की जरूरत थी. तेवतिया और पराग जबरदस्त खेल रहे थे और खलील पर आठ रनों के डिफेंड करने का प्रेशर था.
बीच मैच में 12वें ओवर तक राजस्थान ने पांच विकेट गंवा कर केवल 78 रन ही बनाए थे लेकिन तेवतिया के आते ही मैच पलट गया. आखिरी ओवर में जब तेवतिया रन पूरा करने की कोशिश कर रहे थे तब खलील बीच में आ गए थे और फिर दोनों में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई थी कि हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और अंपायर्स को बीच में आना पड़ा.