दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मांकडिंग' विवाद : वीनू मांकड़ के बेटे ने उठाया नया विवाद, बोले- मेरे पिताजी को बदनाम करना बंद करो

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के बेटे राहुल मांकड़ ने किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में अश्विन ने जिस तरह से बल्लेबाज जोस बटलर को रन आउट किया था, उस तरीके को 'मांकडिंग' कहने पर कड़ी आपत्ति जताई है.

'मांकडिंग' विवाद

By

Published : Mar 27, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 11:08 PM IST

हैदराबाद: आईपीएल का 12वां सीजन महज शुरु ही हुआ है कि हमेशा की तरह विवादों ने इसे घेरना शुरु कर दिया है. किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के एक मुकाबले में कप्तान आर. अश्विन ने जिस तरह से रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को रन आउट किया था, इस पर दुनियाभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

लगातार हो रही चर्चाओं के बीच अब इस विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के बेटे राहुल मांकड़ ने इसे 'मांकडिंग' कहने पर कड़ी आपत्ति जताई है. इस घटना को लेकर वो मीडिया के सामने आए और कहा,'रन आउट करने का ये तरीका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों के तहत आता है. ऐसा नहीं था कि मेरे पिता ने इसे पहली बार किया था, या ये बाद में नहीं किया गया है.'

वीनू मांकड़

गैरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ ने 1940 के दशक के दौरान एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिल ब्राउन को आर. अश्विन की तरह आउट ही किया था. इसके बाद से इसका नाम 'मांकडिंग' पड़ गया.

राहुल ने कहा,'मुझे लगता है कि ये ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ही थे, जिन्होंने इस शब्द (मांकडिंग) को गढ़ा था. आईसीसी के अनुसार, इस तरह के आउट को रन आउट कहा जाता है और इसे यही कहा भी जाना चाहिए. मुझे लगता है कि ये ही उचित भी है.'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़

राहुल ने इस बारे में कहा,'मैंने सुनील गावसकर, चैपल भाइयों (ग्रेग और इयान) और माइकल होल्डिंग सहित कई महान क्रिकेटरों से इस बारे में बात की. उन्हें बल्लेबाज को आउट करने के इस तरीके को गलत नहीं ठहराया है.' साथ ही उन्होंने इस पर अपने पिता का नाम बार-बार लिए जानें पर इसे दुर्भाग्पूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह किसी भी बल्लेबाज के रन आउट होने पर मेरे पिता का नाम लिया जाता है."

Last Updated : Mar 27, 2019, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details