दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेंगलुरु टी-20 से पहले टीम और कोच के साथ जुड़े राहुल द्रविड़, देखें BCCI का ट्वीट - भारतीय क्रिकेट टीम

बीसीसीआई ने ट्विटर पर राहुल द्रविड़ और हेड कोच शास्त्री की फोटो शेयर की. द्रविड़ बेंगलुरु में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र के दौरान नजर आए थे.

ravi Shastri, rahul Dravid

By

Published : Sep 20, 2019, 1:53 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:02 AM IST

बेंगलुरु : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र के दौरान नजर आए. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेलना है.

टीम इंडिया ने मोहाली में दक्षिण अफ्रीका को हरा कर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होने वाला था जो बारिश में धुल गया. बीसीसीआई ने ट्विटर पर राहुल द्रविड़ और हेड कोच शास्त्री की फोटो शेयर की.बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा- जब भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज मिलते हैं.आपको बता दें कि जुलाई में बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. बोर्ड ने उनको नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) का हेड चुना था. इससे पहले द्रविड़ ने इंडिया ए और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच के तौर पर बेहतरीन काम किया था.
बीसीसीआई का ट्वीट
साउथ अफ्रीका सीरीज की बात करें तो कप्तान विराट कोहली के नाबाद 72 रनों के कारण टीम इंडिया को मोहावी में जीत हासिल करने में मदद मिली. कोहली ने उस पारी के बाद टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया और नंबर-1 पर आ गए.

यह भी पढ़ें- 'दादा' ने केएल राहुल के खराब फॉर्म के लिए जताई चिंता, कहा ये दो खिलाड़ी छीन सकते हैं जगह

कोहली के नाम 66 पारियों में 2441 रन हैं वहीं रोहित शर्मा ने 89 पारियों में 2434 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं. उन्होंने 75 पारियों में 2283 रन बनाए थे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details