नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल-कम-एथिक्स ऑफिसर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) डीके जैन ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट (हितों के टकराव) मामले में क्लीन चिट दे दी.
मीडिया से बात करते हुए जैन ने कहा कि उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान के खिलाफ हितों के टकराव से जुड़ा कोई मामला नजर नहीं आया. जैन ने कहा,"मैं द्रविड़ के खिलाफ हितों के टकराव से जुड़ा कोई मामला नहीं पाया."
जैन ने कहा,"द्रविड़ को हितों के टकराव से मुक्त पाया गया है. इस संबंध में दोनों पक्षों (इस संबंध में मामला दर्ज करने वाले और द्रविड़) को इत्तेला कर दिया गया है. साथ ही बीसीसीआई को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. इस मामले से जुड़ा हस्ताक्षरित अंतिम फैसले का दस्तावेज इस शिकायत के साथ संलग्न रहेगा."
द्रविड़ को 12 नवंबर को जैन के सामने पेश होना था. द्रविड़ अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं. मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता की शिकायत पर एथिक्स ऑफिसर ने द्रविड़ को कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के संबंध में नोटिस दिया था.
हितों के टकराव मुद्दे पर राहुल द्रविड़ को मिली क्लीन चिट - bcci news
राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के लोकपाल-कम-एथिक्स ऑफिसर न्यायमूर्ति डीके जैन ने हितों के टकराव मामले में क्वीन चिट दे दी है.
RAHUL
यह भी पढ़ें- बच्ची को माही ने पहली बार खिलाया खाना, सोशल मीडिया पर VIDEO हुई वायरल
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी द्रविड़ पर लगे कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के आरोपों को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की थी. गांगुली ने कहा था कि कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट भारतीय क्रिकेट में एक नया फैशन बन गया है. ये खबरों में रहना का तरीका है.