हैदराबाद :शनिवार को बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की कि चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के दो खिलाड़ी सहित 13 सदस्य कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसमें कहा जा रहा था कि एक खिलाड़ी दीपक चाहर हैं. बीसीसीआई ने कहा है कि 20 अगस्त से लेकर 28 अगस्तके बीच सभी प्रतिभागियों के यूएई में कुल 1,988 आरटी-पीसीआर कोविड-19 परीक्षण हुए.
मीडिया रिपोर्ट्स में दीपक चाहर के कोविड-19 संक्रमित होने की खबर आने के बाद उनके छोटे भाई और मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राहुल ने ट्विटर पर दीपक को जल्द स्वस्थ होने और मैदान पर लौटने के लिए प्रार्थना की. आपको बता दें कि राहुल इस वक्त अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ अबु धाबी में हैं. राहुल ने ट्वीट कर लिखा- मजबूत रहो मेरे भाई...मेरी प्रार्थनाएं तुम्हारे साथ हैं.
फिलहाल संक्रमित सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है और कुछ दिनों में उनको दोबारा टेस्ट करवाया जाएगा. वे अब टीम के साथ तब ही जुड़ सकेंगे जब वे दो बार कोविड नेगेटिव आएंगे. ऐसे में राहुल के अलावा बहन मालती चाहर ने भी इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट लिखा है. साथ ही उन्होंने दीपक की फोटो शेयर की है.
मालती ने लिखा- तुम एक सच्चे योद्धा हो, लड़ने के लिए जन्मे हो. हर अंधेरी रात के बाद उजाला आता है. तुम पहले से और ज्यादा मजबूत बन कर वापस आओगे. मेरा प्यार और प्रार्थना तुम्हारे साथ है, तुमको दहाड़ते हुए देखने का इंतजार है. (सभी सीएसके परिवार के लिए).