दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कप्तान कोहली ने के एल राहुल की द्रविड़ से की तुलना, कही ये बड़ी बात - राहुल

विराट कोहली ने तीसरा वनडे जीतने के बाद कहा कि, 'हम अच्छा खेल रहे हैं. टीम में कोई बदलाव नहीं है और हमने लगातार दो मैच जीते हैं. इसकी कोई वजह न खोजिए कि हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया.'

कप्तान कोहली
कप्तान कोहली

By

Published : Jan 20, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Jan 20, 2020, 9:23 AM IST

बेंगलुरु: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि टीम में विकेटकीपर बैस्टमैन के रूप में के एल राहुल बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह टीम में उसी तरह संतुलन बनाए रखते हैं जैसे 2003 के विश्व कप में राहुल द्रविड़ ने भूमिका निभाई थी.

देखिए वीडियो

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों एकदिवसीय मैचों में बल्ले का कमाल दिखाया और विकेट के पीछे भी बेहतर प्रदर्शन किया और टीम ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती है.

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराने के बाद संवाददाता सम्मेलन में एकदिवसीय विश्व कप में चौथे पायदान के खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर कहा, "मेरा मानना है कि टीम में खिलाड़ियों के स्थान को लेकर स्पष्टता नहीं होने से हमें अतीत में नुकसान हुआ. अब हम इस बात को अच्छी तरह समझते हैं, हम इसी क्रम के साथ कुछ समय तक चलेंगे और आकलन करेंगे कि यह सही है या गलत. "

के एल राहुल के साथ विराट कोहली

उन्होंने कहा, "हम अच्छा खेल रहे हैं. टीम में कोई बदलाव नहीं है और हमने लगातार दो मैच जीते हैं. इसकी कोई वजह न खोजिए कि हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया. ऐसा टीम की बेहतरी के लिए किया गया."

गौरतलब है कि भारत ने रविवार को मोहम्मद शमी की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के शतक और कप्तान विराट कोहली के 89 रन की मदद से निर्णायक तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2 -1 से अपने नाम की

Last Updated : Jan 20, 2020, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details