दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बटलर के रन आउट विवाद पर रहाणे ने दिया बयान, कहा- 'हम फैसला खेल भावना से लेंगे' - किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से अपने नाम कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. इस मैच में अश्विन ने बटलर को विवादास्पद तरीके से रन आउट किया. रहाणे ने इस पर टिप्पनी करने से मना कर दिया.

aajinkya rahane

By

Published : Mar 26, 2019, 5:11 AM IST

Updated : Mar 26, 2019, 5:45 AM IST

जयपुर: आईपीएल 2019 के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 14 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. मैच के बाद राजस्थान के कप्तान रहाणे ने पंजाब की जीत का श्रेय उनके गेंदबाजों को दिया.

मैच के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा. “मुझे लगा कि हम वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हमने शीर्ष पर अच्छी शुरुआत की और फिर एक और अच्छी साझेदारी हासिल की। बाद में हमें 4 ओवर में 39 रन चाहिए थे और हमने सोचा कि आसानी से किया जा सकता है, लेकिन 'पंजाब ने आखिरी तीन ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की.'

विवाद पर टिप्पनी करने से किया मना

आर अश्विन और जोस बटलर



राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बटलर के रनआउट विवाद पर बयान देने से इंकार कर दिया. रहाणे ने कहा, “हम एक विवादास्पद मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करने वाले हैं. मैच रेफरी इस पर फैसला करेंगे. हम फैसला खेल भावना से लेंगे.”

आर्चर ने की अच्छी गेंदबाजी.

जोफ्रा आर्चर



राजस्थान रॉयल्स के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की. चार ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 17 रन दिए. उन्होंने कहा, “जोफ्रा ने अच्छी गेंदबाजी की. वह पिछले सीजन में भी हमारे लिए अच्छा था. हम सभी जानते हैं कि वह कितना खतरनाक है.”

Last Updated : Mar 26, 2019, 5:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details