जयपुर: आईपीएल 2019 के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 14 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. मैच के बाद राजस्थान के कप्तान रहाणे ने पंजाब की जीत का श्रेय उनके गेंदबाजों को दिया.
मैच के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा. “मुझे लगा कि हम वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हमने शीर्ष पर अच्छी शुरुआत की और फिर एक और अच्छी साझेदारी हासिल की। बाद में हमें 4 ओवर में 39 रन चाहिए थे और हमने सोचा कि आसानी से किया जा सकता है, लेकिन 'पंजाब ने आखिरी तीन ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की.'
विवाद पर टिप्पनी करने से किया मना