दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रहाणे और विहारी की परिपक्वता भारत के लिए अच्छी खबर : तेंदुलकर - india vs westindies

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी भारत के दो परिपक्व बल्लेबाज हैं जो भारत के लिए काफी अच्छी बात है. साथ ही सचिन ने भारत को विंडीज के खिलाफ जीत की बधाई भी दी है.

sachin

By

Published : Sep 5, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:19 PM IST

नई दिल्ली : भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर ने हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा है कि इन दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में जो परिपक्वता दिखाई वो टीम के लिए बहुत अच्छी है.

भारत ने वेस्टइंडीज को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी. इस जीत में इन दोनों बल्लेबाजों का भूमिका काफी अहम रही थी. नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने वाले विहारी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

सचिन तेंदुलकर का टवीट
उन्होंने पूरी सीरीज में 289 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं. उनके बाद रहाणे का नंबर हैं जिनके नाम 271 रन दर्ज हैं.

यह भी पढ़े- TEACHERS DAY : अपने गुरू को याद करके भावुक हुए मास्टर ब्लास्टर, किया ये खास ट्वीट

तेंडुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हनुमा विहारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक पूरा किया है. साथ ही रहाणे को फॉर्म में वापसी करते हुए देख अच्छा लगा. इन दोनों ने जिस परिपक्वता और धैर्य के साथ बल्लेबाजी की वे भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है.'

46 साल के सचिन ने टीम की जीत पर बधाई भी दी है. सचिन ने लिखा, 'शानदार जीत पर भारत को बधाई.' उन्होंने लिखा, 'इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को देखना आनंददायक रहा. उनकी हैट्रिक लाजवाब थी और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने जिस तरह का सुधार किया है वो शानदार है.' बुमराह ने एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट लिए थे और जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने सात विकेट अपने नाम किए.

Last Updated : Sep 29, 2019, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details