मुंबई: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को राफेल जेट को शामिल करने पर भारतीय वायुसेना को बधाई दी है और कहा है कि ये देश के रक्षा बलों के लिए बड़ी बात है.
उन्होंने कहा, "भारतीय एयरफोर्स को अपने बेड़े में राफेल जेट जोड़ने पर बधाई. ये हमारी डिफेंस फोर्स के लिए बड़ी बात है जो बिना थके आसामान में हमारे देश की रक्षा कर रही है. उनके अपग्रेड के लिए ये बड़ा कदम है."
सचिन तेंदुलकर भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन के मानद पद पर तैनात हैं. हिंडन में होने वाली वायुसेना परे़ड में सचिन अपनी सैन्य वर्दी में नजर आते हैं.
ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर
क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी ट्वीट कर इस पर बधाई दी थी. उन्होंने लिखा था कि राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने पर दुश्मन बुरी तरह हिल गए होंगे.
उन्होंने ट्वीट किया था, "पड़ोसी देशों को जब पता चला होगा कि राफेल जेट्स भारत में पहुंच चुके हैं तो वहां 8.5 की क्षमता का भूकंप आया होगा हालांकि इसमें जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ होगा. भारतीय वायुसेना के लिए ये बहुत हौसला बढ़ाने वाली बात है. मुझे पूरा यकीन है कि भविष्य में पड़ोसियों की ओर से उकसावे की कोई कार्रवाई नहीं होगी."
36 विमानों में से पांच राफेल जेट बुधवार को फ्रांस से अंबाला स्थित आईएएफ एयरबेस पर उतरे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये विमान भारत के लिए गेमचेंजर साबित होंगे.