दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नस्लवाद को मैच फिक्सिंग और डोपिंग की तरह ही लेना चाहिए : होल्डर - match fixing

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 9 जून से ब्रिटेन में मौजूद है और आठ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के शुरू करने जा रही है.

कप्तान जेसन होल्डर
कप्तान जेसन होल्डर

By

Published : Jun 28, 2020, 4:28 PM IST

लंदन:वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि नस्लवाद के अपराध की भी उसी तरह सजा मिलनी चाहिए जिस तरह डोपिंग और मैच फिक्सिंग की मिलती है. होल्डर ने कहा है कि खेल में नस्लवाद का मुद्दा उभर रहा है और इसे खेल में बाकी अपराधों की तरह ही लेना चाहिए.



होल्डर ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि डोपिंग और भ्रष्टाचार पर जो पेनाल्टी है नस्लवाद को लेकर उससे अलग होना चाहिए. अगर हमारे खेल में मुद्दे हैं तो हमें सभी को समान तरीके लेना चाहिए."

कप्तान जेसन होल्डर



होल्डर ने कहा कि सीरीज से पहले डोपिंग और भ्रष्टाचार के साथ ही नस्लवाद को लेकर खिलाड़ियों को जानकारी देना चाहिए.

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम
उन्होंने कहा,"सीरीज से पहले डोपिंग रोधी और भ्रष्टाचार रोधी बैठक के साथ ही शायद हमें नस्लवाद रोधी बैठक भी करना चाहिए. मेरा संदेश साफ है कि इसे लेकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किया जाना चाहिए. मैंने खुद कोई नस्लीय टिप्पणी नहीं सुनी लेकिन दूसरों को लेकर सुनी और देखी हैं. ये ऐसी चीज है जिसके साथ आप खड़े नहीं हो सकते."

वेस्टइंडीज को आठ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के शुरू होने के लिए साउथम्पटन पहुंचने से पहले एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड पर मंगलवार से चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंग्लैंड में अपना 14 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा कर लिया था.

वेस्टइंडीज की टीम 9 जून को ब्रिटेन पहुंचने के बाद से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड और आसपास के होटल में क्वारंटीन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details