दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिस गेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं, क्रिकेट में भी है - Chris Gayle on racism

क्रिस गेल ने कहा है कि, 'मैंने पूरा विश्व घूमा है और नस्लभेदी बातें सुनी हैं क्योंकि मैं अश्वेत हूं. विश्वास मानिए..यह फेहरिस्त बढ़ती चली जाएगी.'

chris gayle
chris gayle

By

Published : Jun 1, 2020, 10:34 PM IST

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल ने सोमवार को कहा कि नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं है बल्कि क्रिकेट में भी है. गेल ने यह बात अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कही है.

गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों की जिंदगी की तरह मयाने रखती है. अश्वेत लोग मायने रखते हैं (ब्लैक लाइव्स मैटर). नस्लभेदी लोग भाड़ में जाएं."

उन्होंने कहा, "मैंने पूरा विश्व घूमा है और नस्लभेदी बातें सुनी हैं क्योंकि मैं अश्वेत हूं. विश्वास मानिए..यह फेहरिस्त बढ़ती चली जाएगी."

उन्होंने कहा, "नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं है.. यह क्रिकेट में भी है. यहां तक कि टीमों के अंदर भी एक अश्वेत होने के तौर पर मुझे अहसास हुआ है."

क्रिस गेल

अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लोएड की मौत के बाद से पूरे अमेरिका में जबरदस्त रोष है और यहां इस हत्या के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों में तेजी आ रही है.

मैनचेस्टर युनाइटेड और इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ी मार्क्‍स रशफोर्ड ने भी फ्लॉयड की मौत के बाद कहा था कि यह समाज पहले से ज्यादा बंटा हुआ लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details