दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SA क्रिकेट में 'नस्लीय विभाजन': फिलेंडर, ड्यूमिनी ने एनगिडी का किया समर्थन

क्रिकेटरों ने पत्र में कहा, "हमने लुंगी एनगिडी को अपने विचार व्यक्त करने पर उनकी आलोचना होते देखी है लेकिन हमें उम्मीद है कि CSA, साथी क्रिकेटरों के साथ वर्तमान और अतीत दोनों #BLM के समर्थन में मजबूती से सामने आएंगे."

South africa team
South africa team

By

Published : Jul 15, 2020, 11:10 AM IST

केप टाउन: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में 'नस्लीय विभाजन' का खुलासा हो चुका है जिसमें अंतरराष्ट्रीय दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने लुंगी एनगिडी द्वारा ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में एक पत्र पर हस्ताक्षर किया है. इस सूची में कुल 31 खिलाड़ियों का नाम है. सूची में मखाया नतिनी, वर्नोन फिलेंडर, जेपी डुमिनी और हर्शल गिब्स भी शामिल हैं.

पत्र को पांच वर्तमान कोचों द्वारा भी हस्ताक्षर किया गया है. जिसमें राष्ट्रीय फील्डिंग कोच जस्टिन ओंटोंग का नाम भी शामिल है.

एक वेबसाइट में जारी रिपोर्ट के अनुसार, ये पत्र एक सामूहिक प्रयास है जिसका उद्देश्य दुनिया भर में नस्लवाद विरोधी अभियानों के साथ एकजुटता दिखाना है.

लुंगी एनगिडी

पत्र में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) और वाइट क्रिकेटरों से ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के प्रति अपना समर्थन दिखाने का भी आग्रह किया गया है.

उस पत्र में लिखा गया है, "हम #BlackLivesMatter का समर्थन करने के लिए लुंगी एनगिडी की सराहना करते हैं और हम इसके लिए अपना समर्थन भी देते हैं."

क्रिकेटरों ने पत्र में कहा, "हमने लुंगी एनगिडी को अपने विचार व्यक्त करने पर उनकी आलोचना होते देखी है लेकिन हमें उम्मीद है कि CSA, साथी क्रिकेटरों के साथ वर्तमान और अतीत दोनों # BLM के समर्थन में मजबूती से सामने आएंगे."

इससे पहले लुंगी एनगिडी ने CSA बोर्ड से ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के लिए अपनी एकजुटता दिखाने का आग्रह किया था जिसकी पैट सिमकोक्स, बोएटा डिप्पेनार, रूडी स्टेन और ब्रायन मैकमिलन जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की थी.

लुंगी एनगिडी के प्रति समर्थन दिखाते हुए खिलाड़ियों ने अपने पत्र में कहा, "हमे ये भी ध्यान है कि एनगिडी पर सबसे ज्यादा मुखर आलोचना करने वाले पैट सिमकोक्स, बोएटा डिप्पेनार, रुडी स्टेन, ब्रायन मैकमिलन और अन्य उनके जैसे पूर्व खिलाड़ियों के माध्यम से आई है. हम आग्रह करते हैं कि उनके विचारों को चुनौती दी जाए. हम उनकी टिप्पणियों से आश्चर्यचकित नहीं हैं,"

एक अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद ब्लैक लिव्स मैटर आंदोलन छिड़ा है. बता दें कि एक पुलिस अधिकारी ने उनकी गर्दन पर घुटना रख दिया था जिसके चलते उनको सांस न मिलने की वजह से जॉर्ज की घुटन से मौत हो गई.

पिछले हफ्ते इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के दौरान, दोनों पक्षों के खिलाड़ियों ने नस्लवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाने हुए ''टेक अ नी' करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details