मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन का फैन क्लब शुरू किया था. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अश्विन ने बताया था कि वे त्रिशा के बहुत बड़े फैन हैं एक्ट्रेस पर उनको क्रश भी है.
आपको बता दें कि अश्विन की पत्नी प्रीति हाल ही में त्रिशा से एक इवेंट के दौरान मिली थीं जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के साथ सेल्फी खींच कर ट्विटर पर पोस्ट की थी. उन्होंने उस फोटो पर अपने पति अश्विन को टैग कर दिया था. प्रीति ने कैप्शन में लिखा था- सबसे स्वीट त्रिशा के साथ. ये लो अश्विन.
अश्विन को चिढ़ाने के लिए वाइफ प्रीति ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर, पढ़ें स्पिनर का मजेदार कमेंट - आर अश्विन
स्पिनर आर. अश्विन एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन के बहुत बड़े फैन हैं. अब उनकी पत्नी प्रीति ने त्रिशा के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर अश्विन को किया था.
अश्विन
यह भी पढ़ें- शमी के अरेस्ट वॉरंट के बाद बोली हसीन जहां, ममता बनर्जी ने मुझे बचाया
गौरतलब है कि अश्विन को विंडीज के खिलाफ खेली भारतीय टेस्ट टीम से बाहर रखा गया था. उनके बदले रविंद्र जडेजा को टीम में लिया था.
रवि शास्त्री ने अश्विन को टीम में न लेने पर कहा था,"पहले टेस्ट में जडेजा को लेने का कारण था कि अगर हम फील्डिंग करेंते तो ट्रैक काफी नम थी, उनकी तेजी के कारण बल्लेबाज को मुश्किल हो सकती थी."
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:41 AM IST