नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में वे किंग्स इंलेवन पंजाब छोड़ कर दिल्ली कैपिटल्स में आ गए हैं. उन्होंने फैंस के लिए ट्विटर पर #AskAsh का सेशन चलाया जिसके द्वारा उनके फैंस उनसे कोई भी सवाल पूछ सकते थे और वे जवाब भी दे रहे थे. ऐसे में उनकी पत्नी प्रीति ने भी उनसे मैरिज एनिवर्सरी का प्लान पूछ लिया.
#AskAsh के सेशन में अश्विन की पत्नी ने ली फिरकी, पूछा लिया मैरिज एनिवर्सरी का प्लान - भारतीय क्रिकेट टीम
फैंस के लिए अश्विन ने ट्विटर पर #AskAsh का सेशन चलाया था. इसके द्वारा उनके फैंस उनसे कोई भी सवाल पूछ सकते थे और वे जवाब भी दे रहे थे. ऐसे में उनकी पत्नी प्रीति ने भी उनसे मैरिज एनिवर्सरी का प्लान पूछ लिया.
फैंस ने उनसे पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी से ले कर आईपीएल से जुड़े सवाल पूछ लिए थे. उनकी पत्नी प्रीति अश्विन ने लिखा- वेडिंग एनिवर्सरी का प्लान अभी बताओ. इस पर एश्विन ने जवाब लिखा - इंडौर में मिलते हैं.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट से दूर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं चिल, शेयर की बेहतरीन Pic
एक फैन ने उनसे मांकडिंग से जुड़ा सवाल भी पूछ लिया था. एक फैन ने लिखा- मांकडिंग के बारे में कुछ कहेंगे? इस पर अश्विन ने लिखा- आपका मतलब है रन आउट? एक फैन ने जोस बटलर के बारे में राय पूछी को अश्विन ने कहा कि वे शानदार क्रिकेटर हैं.