अहमदाबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन 28वें ओवर में ओली पोप को आउट किया और जहीर खान को सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में पछाड़ कर खुद चौथे स्थान पर आ गए. जहीर के नाम 597 अंतररास्ट्रीय विकेट्स हैं.
बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओली पोप को आउट कर अश्विन ने जहीर का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब अश्विन के नाम तीनों प्रारूपों में मिला कर 599 विकेट्स हैं. वे अब सिर्फ अनिल कुंबले (953), हरभजन सिंह (707) और कपिल देव (687) से पीछे हैं.
इसके अलावा अश्विन तीन टेस्ट विकेट ले लेते हैं तो अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे करे लेंगे और 400 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.