नई दिल्ली :भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स में ट्रेड कर दिया है. अश्विन इस टीम के साथ दो साल से जुड़े थे लेकिन अब वे अगले सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. अब अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक ट्वीट किया है और उन्हें धन्यवाद दिया है. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने भी अश्विन के स्वागत में अपने ट्विटर पेज का कवर बदल दिया और उनके लिए एक खास पोस्ट भी लिखा.
दिल्ली कैपिटल्स ने घोषणा की थी कि 2020 सीजन के लिए अश्विन को अपनी टीम में ले लिया और बदले में स्पिनर जगदीश सुचिथ किंग्स इलेवन पंजाब में दे दिया.
आपको बता दें कि अश्विन की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब ने दोनों सीजन के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन दिया लेकिन दूसरे हाफ में टीम ने हार का सामना किया. 2018 और 2019 में टीम ने अंकतालिका में सातवां स्थान प्राप्त किया था.