हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन का आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. लगभग एक दशक से भारतीय टीम का हिस्सा बने अश्विन के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड्स हैं जो आज हम आपको इस खास मौके पर बताएंगे.
सबसे तेज 50, 100 और 150 विकेट लेने वाले अश्विन पहले भारतीय हैं. वे सिर्फ 13 टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 6 बार मैन ऑफ द सीरीज बने थे. ये उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने 74 टेस्ट सीरीज में 200 टेस्ट मैच खेलकर और सहवाग ने 39 सीरीज में 104 टेस्ट खेलकर 5-5 बार सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे. साथ ही अश्विन ने भारतीय खिलाड़ियों के जीते पिछले 7 मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार में से अकेले 6 जीत लिए थे, जबकि एक बार ये पुरस्कार रोहित शर्मा को मिला.
साथ ही अश्विन ने पिछले साल नवंबर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 300 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली को पछाड़ा था. लिली ने 56 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे, जबकि अश्विन ने अपने 54वें टेस्ट में ही ये उपलब्धि हासिल की थी.