दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार के बाद भी अश्विन का जोश दिखा हाई, आखिरी मैच के लिए बनाया ऐसा प्लान - r ashwin

केकेआर से मिली सात विकेट से हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने हार की कई वजह गिनाईं.

ash

By

Published : May 4, 2019, 9:50 AM IST

मोहाली : आर. अश्विन का मानना है कि उनकी टीम बेहतरीन थी. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी थी. उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ियों का चोटिल होना उनकी हार की बड़ी वजह है, साथ ही उन्होंने अपने अगले मैच के बारे में भी बात की.

आर अश्विन ने कहा,"केकेआर के खिलाफ मैच में अच्छा मुकाबला दिखा. लेकिन हमें कुछ और रन बनाने चाहिए थे. पता नहीं हम कहां कमजोर हैं, लेकिन उस कमजोरी का पता कर के उसे दूर कर के अगले मैच के लिए पूरी कोशिश करेंगे. आज के मैच में हमाका एटिट्यूड अच्छा था. लेकिन पावरप्ले में हम कमजोर पड़े."

आर. अश्विन

अपने खिलाड़ियों के बारे में उन्होंने कहा,"आज सैम करन ने हमारे में बहुत अच्छा खेला. पिछले साल क्रिस गेल और केएल राहुल के साथ हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन दिया था. वो टीम को अच्छी शुरुआत देते थे. इस बार हम मैच इसीलिए हार रहे हैं क्योंकि पावरप्ले में अच्छा नहीं कर पा रहे.

यह भी पढ़ें- बेटे की बल्लेबाजी देख गिल के पापा ने किया भांगड़ा, देखें क्यूट Video

पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज एंड्रियू टाई के बारे में कप्तान ने कहा,"उनका पिछला आईपीएल बहुत अच्छा था लेकिन ऐसा है कि बल्लेबाज भी नए बल्लेबाजी के तरीके निकाल रहे हैं, उसने बहुत कोशिश की. ऐसा नहीं है कि उसके कोशिशों में कमी रही लेकिन मुझे पता है कि वो इन सब से सीखेगा और वो बतौर क्रिकेटर और अच्छा होगा. ऐसी चीजें किसी भी क्रिकेटर के लिए कॉमन होती हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details