दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SG गेंद से प्रभावित नहीं दिखे अश्विन, इस बात की शिकायत की - r ashwin news

मैच में नौ विकेट ले चुके अश्विन ने कहा कि उन्होंने एसजी गेंद को इस तरह फटते कभी नहीं देखा.

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

By

Published : Feb 9, 2021, 6:36 AM IST

चेन्नई :भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एसजी टेस्ट गेंद से प्रभावित नहीं दिखे और उन्हें ये अजीब लगा कि 40 ओवर के भीतर ही गेंद के टांके खुल गए और ये नरम हो गई.

मैच में नौ विकेट ले चुके अश्विन ने कहा कि उन्होंने एसजी गेंद को इस तरह फटते कभी नहीं देखा.

रविचंद्रन अश्विन

ऐसी खबरें थी कि मेरठ की सांसपारेल्स ग्रीनलैंड्स (एसजी) ने सीरीज के लिए नई गेंद बनाई है जो गहरे रंग की है और जिससे सीम अधिक मिलेगा लेकिन गेंदबाजों को गेंद की गुणवत्ता में कमी लगी.

यह भी TNCA ने जारी किए प्रोटोकॉल, दूसरे टेस्ट में दर्शकों को करना होगा इनका पालन

अश्विन ने कहा, "गेंद सुंदर है लेकिन हमारे लिए कुछ अजीब था. मैंने कभी एसजी गेंद को सीम से इस तरह खराब होते नहीं देखा. शायद पहले दो दिन पिच कठोर होने से ऐसा हुआ लेकिन दूसरी पारी में भी 35-40 ओवर के बाद यह देखने को मिला."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details