दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के लिए खेलेंगे अश्विन - जेम्स पैटिंसन

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन काउंटी क्रिकेट के इस सीजन के दूसरे हाफ में नॉटिंघमशायर टीम से जुड़ेंगे.

R Ashwin

By

Published : May 24, 2019, 1:16 PM IST

Updated : May 24, 2019, 1:34 PM IST

लंदन : अश्विन इससे पहले काउंटी क्रिकेट में 2017 में वॉर्कशायर के लिए चार मैच खेल चुके हैं. क्लब ने एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि अश्विन नॉटिंघमशायर टीम में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन की जगह ले सकते हैं. वो सीजन के अंतिम छह या सात मैच खेल सकते हैं.

देखिए वीडियो

अश्विन ने कहा, "नॉटिंघमशायर टीम से जुड़ने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं और काउंटी चैंपियनशिप में टीम की जीत में योगदान देना चाहता हूं." अश्विन 30 जून को एसेक्स के साथ होने वाले मुकाबले से नॉटिंघमशायर के लिए पदार्पण कर सकते हैं.

वॉर्कशायर के लिए डेब्यू करते समय अश्विन

कोहली को विश्वकप में है इस गेंदबाज का इंतजार, कहा- तीन साल बाद खेलने के लिए तैयार हूं



32 वर्षीय अश्विन ने भारत के लिए 65 टेस्ट मैचों में अब तक 342 विकेट लिए हैं और उन्होंने 2361 रन भी बनाए हैं. अश्विन 30 जून को एसेक्स के साथ होने वाले मुकाबले से नॉटिंघमशायर के लिए डेब्यू कर सकते हैं. 32 वर्षीय अश्विन ने भारत के लिए 65 टेस्ट मैचों में अब तक 342 विकेट लिए हैं और उन्होंने 2361 रन भी बनाए हैं.

शॉट खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन

अपने डेब्यू सीजन में अश्विन ने वोस्टरशायर की ओर से खेलते हुए 29.15 के औसत से 20 विकेट लिए थे. इसके अलावा अश्विन ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 42.80 की औसत से 214 रन बनाये थे.

Last Updated : May 24, 2019, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details