आर. अश्विन ने तमिल नाडु की महिला पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट किया था. महिला पत्रकार प्रियंका ने एक शहीद जवान की मां का संदेश लिखा था. उन्होंने लिखा- तमिल नाडु के शहीद सीआरपीएफ जवान शिवचंद्रन की मां ने कहा है कि पिछले महीने जब वो आया था तब मैंने उससे वापस न जाने के लिए कहा था. वो मेरा इकलौता बेटा था. लेकिन उसने मुझसे कहा कि भले ही आपने मुझे जन्म दिया है लेकिन मेरी जिंदगी देश को समर्पित है. अगर मेरी जान चली गई तो मैं देश के लिए शहीद कहलाऊंगा.
शहीद जवान की मां का ये मेसेज पढ़ अश्विन हुए दुखी, किया ऐसा ट्वीट - pulwama attacks
हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर आर. अश्विन ने दिल पिघलाने वाला ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि कुछ मेसेज उन्हें भावनात्मक तौर से परेशान कर रहे हैं. मालूम हो कि हाल ही में हुए पुलवामा हमले के बाद उन्होंने ये बात लिखी है.
r ashwin
प्रिंयका के इसी ट्वीट को अश्विन ने रीट्वीट कर रिप्लाई में लिखा- ऐसी बाते मुझे भावनात्मक तौर से परेशान करती हैं. मैं इस बात पर सिर्फ हाथ जोड़ सकता हूं.
Last Updated : Feb 17, 2019, 2:10 PM IST