अश्विन के इस बेहतीन प्रदर्शन के दम पर नॉटिंघमशायर ने सरे को उसकी पहली पारी में 240 रन पर ऑलआउट कर दिया था. पहली पारी में अश्विन ने 6 विकेट झटके थे. वहीं दूसरी पारी में सरे की टीम ने 9 विकेट खोकर 224 रनों पर पारी घोषित कर दी थी. नॉटिंघमशायर की ओर से अश्विन ने दूसरी पारी में भी 6 विकेट झटके थे.
नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए अश्विन ने पहली पारी में 75 गेंद में 27 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में अश्विन ने 79 गेंद में 66 रन बनाए. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने नॉटिंघमशायर की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे. हालांकि अश्विन के दमदार प्रदर्शन के बावजूद सरे की टीम ने ये मैच 167 रनों से जीत लिया.