दुबई :सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन का सपना पूरा हो गया. उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मंगलवार को एमएस धोनी का विकेट चटकाया था. मैच की शुरुआत होते ही सीएसके ने सैम करन को फाफ डु प्लेसिस के साथ भेज कर चौंकाया था.
हालांकि ये प्लान काम नहीं कर सका, डु प्लेसिस 0 पर आउट हो गए, फिर शेन वॉटसन आए. करन ने 21 गेंदों का सामना कर 31 रन बनाए और फिर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए. वॉटसन (42) और रायडू (41) ने 81 रनों की साझेदारी निभाई फिर धोनी पांचवें नंबर पर आए और 13 गेंदों पर 21 रन बना कर आउट हो गए. 19वें ओवर में धोनी की पारी खत्म हो गई. उनको टी नटराजन ने आउट कर दिया था. एक छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद पर धोनी केन विलियमसन को कैच थमा बैठे.