दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ  टी-20 में उतरने से घबराए क्विंटन डी कॉक, कही ऐसी शर्मनाक बात - साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

प्रोटीज को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पहले ही क्विंटन डी कॉक ने कह दिया है कि भारत के खिलाफ सबसे बतदर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

quinton de Kock

By

Published : Sep 5, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:14 PM IST

प्रिटोरिया : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने टीम की कमान संभालेंगे. टी-20 सीरीज 15 सितंबर से शुरू होने वाली है. भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ही उन्होंने ऐसी बात कह दी है जिससे कहा जा सकता है कि वे पहले से ही हार मान चुके हैं.

क्विंटन डी कॉक ने कहा,"हम इस बात का ख्याल रखेंगे कि हम बदतर स्थिति के लिए तैयार रहें. सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि वहां क्या होगा. टी-20 में ज्यादा स्पिन नहीं होगा क्योंकि आईपीएल में उन्होंने अच्छे विकेट तैयार किए थे."

क्विंटन डी कॉक
आपको बता दें कि टी-20 सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. पहला मैच वाइजैग में दो ऑक्टूबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- वायरल वीडियो ने बदली इन दो स्कूली बच्चों की जिंदगी, SAI देगा प्रशिक्षण

टेस्ट सीरीज के लिए डी कॉक ने कहा,"टेस्ट मैच की बात अलग होती है. वो मानसिक तौर पर दबाव डालता है, इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि मौसम कैसा है और स्पिन हो रहा है या नहीं." गौरतलब है कि चार साल पहले साउथ अफ्रीका भारत आई थी और टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवा बैठी थी.

मोहाली और नागपुर टेस्ट पांचवें दिन तक भी नहीं पहुंच सका था. भारतीय स्पिनर्स ने प्रोटीज बल्लेबाजों को आसानी से शिकार बनाया था. आईसीसी ने नागपुर की पिच को खराब करार दिया था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details