दिल्ली

delhi

PSL-5: क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स को 5 विकेट से दी मात, देखिए HIGHLIGHTS

By

Published : Feb 23, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:02 AM IST

पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के बाद क्वेटा पाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है.

PSL
PSL

कराची: पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवे सीजन में नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ क्वेटा ने 3 मैचों में से 2 मैच जीत लिए है.

साथ ही कराची की ये दो मैचों में पहली हार है और वो पाइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है.

देखिए हाइलाइट्स

कराची ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज शरजील खान और बाबर आजम ने टीम को अच्छी शुरूआत दी लेकिन पांचवे ओवर में मोहम्मद नवाज ने बाबर आजम को आउट कर दिया.

जिसके बाद मैदान पर इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स उतरे उन्होंने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया. वो एक छोर से टीम की पारी को बढ़ाते रहे लेकिन दूसरे छोर से टीम लगातार विकेट गवांती रही.

शेन वॉटसन

7वें ओवर में शरजील और 10वें ओवर में चैडविक वॉल्टन ने अपने विकेट गवां दिए. लेकिन हेल्स लगातार मैदान पर बने रहे उन्होंने 27 गेंदों पर 29 रन बनाए उनका साथ दिया इफतिकर अहमद ने दिया जिन्होंने 25 रन का योगदान दिया.

लेकिन टीम लगातार विकेट गवांती रही और कराची की टीम 20 ओवरों में 156 रन ही बना सकी. क्वेटा के लिए मोहम्मद हसनेन ने 3 और टाइमिल मिल्स ने 2 विकेट चटकाए.

टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम क्वेटा ग्लडियेटर्स की भी शुरूआत शानदार रही पहले विकेट के लिए जेसन रॉय और शेन वॉटसन के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई.

लेकिन छठे ओवर में शेन वॉटसन रन आउट हो गए. इस टीम के दोनो सलामी बल्लेबाज रन आउट हुए. टीम ने अपने 3 बल्लेबाज मात्र 55 रनों पर गवां दिए.

क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड

लेकिन इसके बाद मैदान पर कप्तान सरफराज अहमद और आजम खान के बीच शानदार साझेदारी हुई. सरफराज ने नाबाद 28 गेंदों पर 37 रन बनाए और आजम ने 30 गेंदों पर 46 रन बनाए.

इन दोनो ने टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया और क्वेटा ये मैच 5 विकेट से जीत गई. कराची के लिए इमाद वसीम और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details