मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के स्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे जुड़ा एकसवाल मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया था. ये सवाल तीन लाख बीस हजार रुपयों के लिए पूछा गया था.
इस शो में देश-विदेश, विज्ञान, राजनीति सहित अकसर क्रिकेट से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. पंत से जुड़ा सवाल दिल्ली के प्रतिभागी जितेंद्र सिंह से पूछा गया था जिन्होंने सही जवाब दे कर तीन लाख बीस हजार रुपए जीत लिए थे.
KBC में पूछा गया ऋषभ पंत से जुड़ा सवाल, जवाब दे कर प्रतिभागी ने जीते 3.20 लाख रुपये - भारतीय क्रिकेट टीम
कौन बनेगा करोड़पति में ऋषभ पंत के आईपीएल रिकॉर्ड से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था जिसकी कीमत तीन लाख बीस हजार रुपये थी.
rishabh
यह भी पढ़ें- Video : NBA के मैच में वीनस विलियम्स बनीं चीयरलीडर, किया धमाकेदार डांस
गौरतलब है कि पंत ने 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद वे सहवाग को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.