दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुकोवस्की को शार्ट गेंद संबंधित अपने भय का सामना करना होगा: क्रिस रोजर्स - day and night practice matches

सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सहायक कोच क्रिस रोजर्स ने कहा है कि पुकोवस्की के लिए हर दिन अहम होगा, उसके पास अब मेलबर्न में दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए काफी समय है.

क्रिस रोजर्स
क्रिस रोजर्स

By

Published : Dec 13, 2020, 5:39 PM IST

सिडनी:पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज और ए टीम के सहायक कोच क्रिस रोजर्स को लगता है कि कनकशन के कारण पहले टेस्ट से बाहर होने वाले सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की को अगर भारत के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट के लिए तैयार होना है तो उन्हें शार्ट गेंद संबंधित अपने डर का सामना करना पड़ेगा.

पुकोवस्की के सिर पर दिन-रात्रि अभ्यास मैच के दौरान भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद लग गई थी. जिसके बाद उन्हें 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया.

सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की

रोजर्स ने कहा, "समय अहम है. अपने अनुभव से कह रहा हूं कि आपको इससे निपटने के लिए थोड़ा समय चाहिए और फिर नेट में वापसी कीजिए. फिर से उसी प्रक्रिया में वापस जाइए, अपने भय को थोड़ा कम करिए और तुरंत ही अपने काम कर लग जाइए."

ICC ने महिला टी20 विश्व कप-2023 क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का ऐलान किया

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज का मानना है कि पुकोवस्की में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए सही समय पर वापसी करने की काबिलियत है.

कार्तिक त्यागी की गेंद लगने के बाद विल पुकोवस्की

रोजर्स विक्टोरिया के भी कोच हैं, वो पहले भी पुकोवस्की के साथ काम कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने बाउंसर से निपटने में मदद की थी.

उन्होंने कहा, "हर दिन उसके लिए अहम होगा. अब उसके पास मेलबर्न में दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए काफी समय है, इससे मदद मिलेगी. वो पहले भी इससे गुजर चुका है और इससे निपट भी चुका है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details