कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पीएसएल-5 के बचे हुए मैच नवंबर में आयोजित करने की योजना बना रहा है बशर्ते अगले कुछ महीनों में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुए हालात सुधर जाए.
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने शनिवार को इसकी जानकारी दी, पीएसएल को मंगलवार को सेमीफाइनल से पहले निलंबित कर दिया गया था क्योंकि पीसीबी ने खुलासा किया कि एक विदेशी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं, लेकिन खान ने कहा कि बचे हुए मैच नवंबर में कराये जा सकते हैं.
खान ने कहा, "लेकिन पहले हमें सभी फ्रेंचाइजी से मिलकर बात करनी होगी क्योंकि ऐसी भी बातें चल रही हैं कि अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली मुल्तान सुल्तांस को विजेता घोषित कर दिया जाना चाहिए या फिर पीएसएल के बचे हुए मैच करा लिये जाए."
गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का मौजूदा सीजन कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया.
कोरोनावायरस के कारण रद/स्थगित होने वाला मैच कोरोनावायरस की वजह से पूरे क्रिकेट जगत में कई टूर्नामेंट स्थगित या रद हो चुके है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज भी स्थगित कर दी गई. वहीं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज भी रद कर दी गई.इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) के आगामी सीजन को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी