दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PSL : जो डेनली और ब्रेंडन टेलर लेंगे महमूदुल्लाह और जेम्स विन्स की जगह

पीसीबी ने एक बयान में कहा, "जो डेनली और ब्रेंडन टेलर एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग 2020 प्लेऑफ के लिए मुल्तान सुल्तांस में महमूदुल्लाह और जेम्स विन्स की जगह लेंगे."

Joe Denly
Joe Denly

By

Published : Nov 10, 2020, 7:01 PM IST

कराची : इंग्लैंड के जो डेनली और जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) प्लेऑफ के लिए मुल्तान सुल्तांस की टीम में महमूदुल्लाह और जेम्स विन्स की जगह लेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

बांग्लादेश के स्पिनर महमूदुल्लाह और इंग्लैंड के बल्लेबाज विन्स को अपने देशों से रवानगी से पहले हुए परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया जिससे वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

महमूदुल्लाह

पीसीबी ने एक बयान में कहा, "जो डेनली और ब्रेंडन टेलर एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग 2020 प्लेऑफ के लिए मुल्तान सुल्तांस में महमूदुल्लाह और जेम्स विन्स की जगह लेंगे."

वहीं, इंग्लैंड के जो डेन्ली को टीम में शामिल होने से पहले कोविड-19 टेस्ट पास करना होगा. जबकि जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज टेलर फिलहाल टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पाकिस्तान में ही है और सीरीज खत्म होने के बाद मुल्तान सुल्तांस की टीम में शामिल होंगे.

ब्रेंडन टेलर

डेनली पिछले साल सुल्तान के लिए नहीं खेल पाएं थे, जबकि टेलर ने पिछले पीएसएल सीजन में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेला था.

बता दें कि पीएसएल के बचे हुए सभी चार मैच नवंबर में लाहौर में खेले जाएंगे. इस बात की जानकारी बुधवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दी है. मार्च में पीएलएस को कोविड-19 महामारी के कारण बीच में ही स्थगित कर दिया गया था.

पीसीबी

पीसीबी ने बयान में कहा, "लीग के दो मैच एक दिन में खेले जाएंगे. 14 नवंबर को क्वालिफायर और एलिमिनेटर 1 खेला जाएगा, 15 नवंबर को एलिमिनेटर 2 खेला जाएगा और 17 नवंबर को फाइनल मैच होगा. ये सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. ये मैच कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत होंगे, इसके लिए खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और इवेंट स्टाफ के लिए बायो सिक्योर बबल बनाया जाएगा. फिलहाल इसे बंद स्टेडियम में करवाने का फैसला लिया है लेकिन हालातों के मद्देनजर अक्टूबर में एक बार और इस पर विचार किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details