मुंबई:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में पहले वनडे पर भी संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी की छाया रहीं. मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने सीएए का विरोध किया.
वहीं ये जानकारी भी मिली है कि विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते काले रंग के कपड़ो को बैन कर दिया गया. लेकिन मैच के दौरान कई दर्शक काले रंग की टी-शर्ट में नजर आए.
AUS VS IND: पहले वनडे मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में हुआ विरोध प्रदर्शन, जानिए वजह - WANKHEDE STADIUM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में कुछ दर्शकों द्वारा सीएए और एनआरसी का विरोध किया गया.
ये भी पढ़े- IND vs AUS: पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन ने हासिल की ये खास उपलब्धि
इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी टी20 के दौरान दर्शकों ने सीएए के विरोध में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ नारेबाजी की थी.
संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. मुंबई भी इससे अछूता नहीं है. वहां पर लोग लगातार सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में कंगारू टीम ने अभी तक 16 ओवरों 116 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऐरॉन फिंच मैदान पर मौजूद हैं.