दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: तीसरे टी-20 में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज बैंगलोर में टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के लिए ये 11 खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं.

team india

By

Published : Sep 22, 2019, 11:29 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:34 PM IST

बैंगलोर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. वे ये मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी20 खेले गए हैं, जिनमें 9 भारत के नाम और 5 दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि 2 मैच बारिश की भेंट चढ़े हैं.

तीसरे टी-20 में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आइए एक नजर डालते हैं भारत किन 11 खिलाड़ियों के साथ तीसरे टी-20 में उतर सकता है.

रोहित और शिखर करेंगे ओपनिंग

साझेदारी के दौरान रोहित शर्मा और शिखर धवन

दूसरे टी-20 की तरह इस मैच में भी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम को इस अनुभवी सलामी जोड़ी से काफी उम्मीदें होगी. रोहित मोहाली में शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके थे. वह इस मौके को हाथ से निकलने नहीं देना चाहेंगे.

विराट से होगी एक और कप्तानी पारी की उम्मीद

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में अर्धशतक लगाने के बाद कोहली

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली से टीम को एक बार फिर कप्तानी पारी की उम्मीद होगी. बता दे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली टी-20में विराट ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली थी और भारत की जीत में एक अहम भुमिका निभाई थी.

अय्यर और पंत संभालेंगे मध्यक्रम की जिम्मेदारी

ऋषभ पंत और अय्यर

अय्यर और पंत जैसे युवा खिलाड़ियों पर भारतीय टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी.अय्यर पिछले कुछ मैचो में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके है. वही पंत की बात करे तो उन्होंने पिछले कुछ समय में टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. इस मैच में पंत अपनी फॉर्म तलाशने की कोशिश करेंगे.

पांड्या बंधुओं से होंगी टीम को काफी उम्मीदें

क्रुणाल पांड्या अपने भाई हार्दिक के साथ

हार्दिक और क्रुणाल पंड्या ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. वे टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से उपयोगी साबित हो सकते है. स्पिन में क्रुणाल पंड्या बल्लेबाजों पर नकेल कसने का काम करेंगे. वहीं, हार्दिक अपनी तेजी से अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशानी में डालना चाहेंगे. हार्दिक से टीम को विस्फोटक बल्लेबाजी की भी उम्मीद होगी.

जड़ेजा और राहुल पर होगा स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार

रवींद्र जडेजा

इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर राहुल चाहर को मौका मिल सकता है. चाहर के साथ रवींद्र जडेजा स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार संभालेंगे. जड़ेजा के खेलने से बैटिंग ऑर्डर को भी मजबूती मिलेगी. साथ ही जडेजा फील्डिंग में भी बेहतरीन योगदान देते हैं.

दीपक चाहर और सैनी पर होगी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी

नवदीप सैनी

इस मैच में भी युवा तेज गेंदबाज नवदीप और दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है. दीपक और सैनी ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया. इन्हें भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव नहीं हो लेकिन पिछले मैच में चाहर और सैनी ने दिखाया कि वे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को चुनौती दे सकते हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details