दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लक्ष्मण की सलाह पर 'फ्री फील' करते हुए अपने पहले आईपीएल को यादगार बनाना चाहते हैं प्रियम गर्ग

प्रियम गर्ग ने कहा, ''मेरी लक्ष्मण सर से काफी बात होती है. जब हमारा पहला नेट सेशन था तब मेरी उनसे काफी बात हुई. वो यही बोल रहे थे कि फील फ्री.''

priyam garg
priyam garg

By

Published : Sep 12, 2020, 8:47 PM IST

हैदराबाद: कोरोना वायरस के बीच आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग अपने आगामी सत्र के लिए तैयार है. 19 सितंबर को आईपीएल का पहला मुकाबला गत-विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस बार भी टूर्नामेंट कई सारे युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करते नजर आएंगे. इन्हीं युवा खिलाड़ियों में एक नाम प्रियम गर्ग का भी है. जी हां, ये वहीं प्रियम गर्ग है जिनको अपने अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए भी देखा था.

सनराइजर्स हैदराबाद

अपना पहला आईपीएल खेल रहे युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग जब सनराइजर्स हैदराबाद के साथ पहला नेट सेशन कर रहे थे तब टीम के मेंटॉर और धुरंधर बल्लेबाज वीवीएस लक्षमण ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था 'फील फ्री. प्रियम अपने पहले आईपीएल का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं. वो इसे एक शानदार मौके के तौर पर देख रहे हैं और कोशिश में हैं कि वह इस मौके का पूरी तरह से फायदा उठा सकें.

प्रियम ने एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरी लक्ष्मण सर से काफी बात होती है. जब हमारा पहला नेट सेशन था तब मेरी उनसे काफी बात हुई. वो यही बोल रहे थे कि फील फ्री. कभी भी ऐसा महसूस नहीं करना कि आपका पहला आईपीएल है, आप जो सामान्य रूप से करते हो वही करो. जो भी जरूरत है हमसे आकर बात कीजिए, हम आपकी मदद करेंगे. उन्होंने अपना अनुभव भी मेरे साथ शेयर किया. वो लगातार मुझसे बात कर रहे हैं जिससे मुझे अच्छा लगता है.

प्रियम गर्ग

आईपीएल ऑक्शन के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को हैदराबाद टीम फ्रेंचाइजी ने 1.90 करोड़ में खरीदा था. प्रियम ने अभी तक कुल 11 टी20 मैच खेले हैं और 132.74 के स्ट्राइक रेट और 28.37 के औसत के साथ 227 रन बनाए हैं. जब उनसे यह सवाल किया गया कि बल्लेबाजी के पहुलओं पर लक्ष्मण ने क्या सलाह दी? तो इस पर अपना जवाब देते हुए गर्ग ने कहा, "उन्होंने कहा कि तकनीक में आपकी कमी नहीं है. अब यह मानसिकता का खेल है. क्योंकि आप जितना ऊपर जाओगो वहां मानिसकता का ही खेल होगा. इसलिए आप अपनी मानसिकता को कैसे स्तर के हिसाब से ढलते हो, वो जरूरी है.''

कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन इस बार भारत की बजाए यूएई में हो रहा है. 53 दिनों तक खेले जाने वाले टूर्नामेंट के सभी मैच अबूधाबी, दूबई और शारजाह के मैदान पर बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. प्रियम से जब पूछा गया कि क्या वो अपने पहले आईपीएल में प्रशंसकों के न होने से निराश हैं?

19 साल के खिलाड़ी ने कहा, "मुझे किसी तरह का पछतावा नहीं है कि मैं अपना पहला आईपीएल बिना प्रशंसकों के खेलूंगा. मेरे लिए यह मौका है कि मैं अपना पहला आईपीएल खेल रहा हूं. मेरे लिए यह ज्यादा मायने नहीं रखता कि प्रशंसक हैं या नहीं हैं. मेरे लिए मायने रखता है कि मैं कैसे अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता हूं, अपने आप को प्रेरित रख सकता हूं और अपने सीनियर से कैसे सीख सकता हूं, यह ज्यादा जरूरी है.''

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है. टीम में प्रियम गर्ग के अलावा, अभीषेक शर्मा, अब्दुल समद, और विराट सिंह जैसे खिलाड़ी मौजूद है. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे जैसे दिग्गज शामिल है.

वीवीएस लक्ष्मण

टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर अभी तक टीम के साथ जुड़े नहीं हैं. वह इंग्लैंड में अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. प्रियम ने कहा कि कप्तान के न होने से अभ्यास में ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है क्योंकि टीम के पास मजबूत और अनुभवी कोचिंग स्टाफ है.

उन्होंने कहा, "अभ्यास में अहम रोल कोचिंग स्टाफ का रहता है. हमारे पास काफी अच्छे कोच हैं, ट्रेवर बेलिस सर हैं, लक्ष्मण सर हैं, हैडिन सर हैं, फिल्डिंग कोच बीजू सर हैं इन सभी के रहते अभ्यास, ट्रेनिंग में किसी तरह की परेशानी नहीं आ रही है. सब कुछ अच्छे से हो रहा है." आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी और यह मैच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details