हैदराबाद: कोरोना वायरस के बीच आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग अपने आगामी सत्र के लिए तैयार है. 19 सितंबर को आईपीएल का पहला मुकाबला गत-विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस बार भी टूर्नामेंट कई सारे युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करते नजर आएंगे. इन्हीं युवा खिलाड़ियों में एक नाम प्रियम गर्ग का भी है. जी हां, ये वहीं प्रियम गर्ग है जिनको अपने अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए भी देखा था.
अपना पहला आईपीएल खेल रहे युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग जब सनराइजर्स हैदराबाद के साथ पहला नेट सेशन कर रहे थे तब टीम के मेंटॉर और धुरंधर बल्लेबाज वीवीएस लक्षमण ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था 'फील फ्री. प्रियम अपने पहले आईपीएल का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं. वो इसे एक शानदार मौके के तौर पर देख रहे हैं और कोशिश में हैं कि वह इस मौके का पूरी तरह से फायदा उठा सकें.
प्रियम ने एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरी लक्ष्मण सर से काफी बात होती है. जब हमारा पहला नेट सेशन था तब मेरी उनसे काफी बात हुई. वो यही बोल रहे थे कि फील फ्री. कभी भी ऐसा महसूस नहीं करना कि आपका पहला आईपीएल है, आप जो सामान्य रूप से करते हो वही करो. जो भी जरूरत है हमसे आकर बात कीजिए, हम आपकी मदद करेंगे. उन्होंने अपना अनुभव भी मेरे साथ शेयर किया. वो लगातार मुझसे बात कर रहे हैं जिससे मुझे अच्छा लगता है.
आईपीएल ऑक्शन के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को हैदराबाद टीम फ्रेंचाइजी ने 1.90 करोड़ में खरीदा था. प्रियम ने अभी तक कुल 11 टी20 मैच खेले हैं और 132.74 के स्ट्राइक रेट और 28.37 के औसत के साथ 227 रन बनाए हैं. जब उनसे यह सवाल किया गया कि बल्लेबाजी के पहुलओं पर लक्ष्मण ने क्या सलाह दी? तो इस पर अपना जवाब देते हुए गर्ग ने कहा, "उन्होंने कहा कि तकनीक में आपकी कमी नहीं है. अब यह मानसिकता का खेल है. क्योंकि आप जितना ऊपर जाओगो वहां मानिसकता का ही खेल होगा. इसलिए आप अपनी मानसिकता को कैसे स्तर के हिसाब से ढलते हो, वो जरूरी है.''