दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

समद को आखिरी ओवर देने पर बोले वॉर्नर, मुझे उन पर भरोसा था - Indian Premier League 2020

डेविड वॉर्नर ने उस समय सभी को हैरानी में डाल दिया जब उन्होंने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल-13 के मैच में युवा लेग स्पिनर अब्दुल समद को महेंद्र सिंह धोनी के सामने आखिरी ओवर दिया.

SunRisers Hyderabad captain David Warner
SunRisers Hyderabad captain David Warner

By

Published : Oct 3, 2020, 2:39 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 10:20 AM IST

दुबई : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 रनों से मैच जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने फैसले पर कहा कि उनको समद पर भरोसा था. 19वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकते हुए भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए थे. इस कारण यह ओवर खलील अहमद ने पूरा किया और आखिरी ओवर समद के हिस्से आया.

देखिए वीडियो

वॉर्नर ने कहा, "मैंने उनका साथ दिया. मेरे पास विकल्प भी नहीं थे. खलील ने पांच गेंदें फेंकी. हमारी कोशिश उसी ओवर में मैच खत्म करने की थी. अभिषेक शर्मा को ओवर दे सकता था लेकिन समद की लंबाई और जिस तरह की वो गेंदबाजी कर रहे थे उसी कारण मैं उनके साथ गया."

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी

इस मैच में हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में दो युवा खिलाड़ियों प्रियम गर्ग और अभिषेक का हाथ रहा. इन दोनों ने 77 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति में से निकाला और ऐसा स्कोर दिया जिसका टीम बचाव करने में सक्षम थी.

युवाओं को लेकर वॉर्नर ने कहा, "हमारे खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं ये देखकर खुश हूं. मैंने इन युवाओं को यही संदेश है कि अपना खेल खेलो. ये उनके लिए मुश्किल होने वाला है. मैंने उनसे पूछा था कि एक अच्छा स्कोर क्या होगा. उन्होंने कहा कि 150, लेकिन हम 160-170 के बीच में पहुंचे."

Last Updated : Oct 3, 2020, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details