दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वनडे में पृथ्वी शॉ करेंगे पारी की शुरुआत: विराट कोहली - विराट कोहली news

विराट कोहली ने कहा है कि वनडे में पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करेंगे जबकि लोकेश राहुल को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी.

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

By

Published : Feb 4, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:38 AM IST

हेमिल्टन:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि चोटिल शिखर धवन के स्थान पर वनडे टीम में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ को बुधवार को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले वनडे मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा और वह पारी की शुरुआत करेंगे.

कोहली ने ये भी कहा कि शानदार फार्म में चल रहे लोकेश राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सम्भालेंगे.

विराट कोहली

कोहली ने यहां संवाददाताओं से कहा, "रोहित का वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. वनडे में पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करेंगे जबकि लोकेश राहुल को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी. हम चाहते हैं कि वे विकेटकीपिंग के साथ-साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सम्भालें."

विराट कोहली और लोकेश राहुल

बता दें कि पृथ्वी शॉ एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 के अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. खेले गए दो टेस्ट मैचों में शॉ ने 237 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. पृथ्वी शॉ पर डोपिंग के आरोपों के बाद पिछले साल आठ महीने का बैन लगा दिया गया था.

पृथ्वी शॉ

भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया. अब दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को टीम की घोषणा की गई. पिंडली की चोट के कारण रोहित टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली है.

पृथ्वी शॉ

रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए पांचवें टी-20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. इसके कारण वे टेस्ट तथा वनडे टीम से बाहर हो गए हैं. रोहित के स्थान पर मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में जगह मिली है. मयंक टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं.

मयंक अग्रवाल

इस टीम में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी जगह मिली है, लेकिन उनका खेलना या ना खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है. इशांत को दिल्ली में रणजी मैच के दौरान चोट लगी थी.

टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी जगह मिली है. इसी तरह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details